टॉप न्यूज़

‘एक राष्ट्र एक चुनाव': व्यापारियों, आईआईटी, राज्य चुनाव आयोगों, क्षेत्रीय दलों के विचार सुनेगी संसदी. समिति

संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष पी पी चौधरी ने दी जानकारी

नई दिल्ली : ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ संबंधी विधेयक की समीक्षा कर रही संसदीय समिति इस मुद्दे पर विचार-विमर्श को व्यापक बनाने के लिए मशहूर हस्तियों, व्यापारियों और खेल जगत के दिग्गजों के अलावा क्षेत्रीय राजनीतिक दलों और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के विचार सुनेगी।

संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष पी पी चौधरी ने बताया कि समिति अगले महीने अपने अध्ययन दौरे के दौरान राज्य प्रशासन के अलावा खेल व मनोरंजन जगत, कानूनी बिरादरी और शिक्षाविदों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क करेगी। समिति 17 मई से 22 मई तक महाराष्ट्र और उत्तराखंड के अपने दौरे के दौरान मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विभिन्न विभागों के प्रमुखों, राज्य निर्वाचन आयोग, स्टॉक एक्सचेंज और बैंकों से भी बात करेगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों का ब्योरा फिलहाल तैयार किया जा रहा है, लेकिन समिति अपने विचार-विमर्श के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से राय लेने के लिए उत्सुक है। संसद की 39-सदस्यीय समिति के 17 से 20 मई के बीच मुंबई में और अगले दो दिनों तक देहरादून में रहने की उम्मीद है। समिति में दो विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं। सूत्रों ने बताया हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन समिति मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के विचार सुन सकती है।

SCROLL FOR NEXT