सेकेंड हुगली ब्रिज- फोटो रोशन 
टॉप न्यूज़

1 साल का और इंतजार, दशकों तक की राहत

सेकेंड हुगली ब्रिज पर काम पूरा होने में लग सकता है इतना समय, एक्सपर्ट्स की निगरानी में सेकेंड हुगली ब्रिज का होगा कायाकल्प, हावड़ा-कोलकाता की ट्रैफिक लाइफलाइन है यह ब्रिज, रोजाना करीब 1 लाख से अधिक वाहनों का भार उठाता है यह ब्रिज

सबिता राय, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सेकेंड हुगली ब्रिज यातायात के दृष्टिकोण से हावड़ा और कोलकाता को जोड़ने की एक बेहद ही अहम कड़ी है। रोजाना यहां से करीब एक लाख वाहनों का आवागमन होता है। इस सेकेंड हुगली ब्रिज का रख रखाव एचआरबीसी के हाथों में है और फिलहाल इस ब्रिज का बेहद अहम मरम्मत कार्य किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स की निगरानी में यहां अहम मरम्मत कार्य चल रहा है जिसका लक्ष्य दशकों तक लोगों को सुरक्षित यातायात सुविधा मुहैया कराना है। अधिकारियों के मुताबिक इस ब्रिज के निर्माण के बाद से कई बार मरम्मत कार्य हुए लेकिन फिलहाल जो कार्य किया जा रहा है वह अब तक का सबसे अहम कार्य है। जैसा कि यह स्टे केबल्स ब्रिज है। इससे जुड़े कार्य के अलावा भी कई अहम कार्य किये जा रहे हैं। आखिरकार कब तक यह कार्य पूरा हो सकता है, और कितना समय लग सकता है, आइये जानते हैं।एचआरबीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि यह कार्य कोई सामान्य कार्य नहीं है। यह मरम्मत कार्य कई एक्सपर्ट की निगरानी में हो रहा है। सेकेंड हुगली ब्रिज पर चल रहे कार्य को पूरा होने में करीब एक साल का और समय लग सकता है। अधिकारी के मुताबिक कोशिश है कि इस साल के अंत तक काम पूरा कर लिया जाये मगर ऐसा भी संभव है कि वर्ष 2027 की शुरुआत तक काम पूरा हो। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल इसी तरह एक-एक दिन ब्रिज पर पूरी तरह क्लोजर करके काम किया जायेगा। इस दौरान केबल्स से जुड़े अहम कार्य किये जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इस ब्रिज पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

4 दशकों तक ब्रिज के केबल्स हेल्थ पर नहीं पड़ेगा असर

ब्रिज एक्सपर्ट का मानना है कि स्टे केबल्स के बदलने के बाद करीब अगले 40 सालों तक उन केबल्स की दोबारा मरम्मत की आवश्यकता नहीं होगी। 152 स्टे केबल्स में से 19 को रिप्लेसमेंट किया जाना है। पहले 16 होल्डिंग डाउन केबल्स बदलने का काम पूरा हो चुका है। एचआरबीसी के अधिकारी के मुताबिक प्रस्तावित केबल्स बदलने के बाद लगभग अगले 40 सालों तक उक्त केबल्स में भार सम्भालने की क्षमता रहेगी। दरअसल, समय के साथ भारी ट्रैफिक और मौसम के प्रभाव के कारण ब्रिज की मरम्मत की आवश्यकता पड़ी है। ब्रिज के हेल्थ चेकअप में केबल्स, बियरिंग और अन्य स्ट्रक्चरल हिस्सों में मरम्मत की आवश्यकता है।

आज सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेगा सेकेंड हुगली ब्रिज

सेकेंड हुगली ब्रिज पर स्टे, होल्डिंग डाउन केबल्स तथा बियरिंग संबंधी कार्य की वजह से आज रविवार की सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान कोलकाता ट्रैफिक पुलिस तथा हावड़ा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अपने सोशल साइट पर साझा की गयी है।

SCROLL FOR NEXT