Munmun
टॉप न्यूज़

‘विश्व साइकिल दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘संडे ऑन साइकिल’ का विशेष संस्करण

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : खेल और युवा मामले निदेशालय, अंडमान और निकोबार प्रशासन फिट इंडिया मिशन के तहत 3 जून को पड़ने वाले ‘विश्व साइकिल दिवस’ के उपलक्ष्य में 1 जून, को ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का एक विशेष संस्करण आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम जनता, स्कूल, सरकारी विभाग, पेशेवर और सामुदायिक संगठन आदि को आमंत्रित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे 1 जून की सुबह 5.30 बजे अपनी साइकिल के साथ कार्यक्रम के प्रारंभिक बिंदु यानी नेताजी स्टेडियम मुख्य द्वार पर रिपोर्ट करें। साइकिलिंग इवेंट का रूट: नेताजी स्टेडियम मुख्य द्वार से फ्लैग प्वाइंट तक और वापस नेताजी स्टेडियम मुख्य द्वार पर लौटना।

SCROLL FOR NEXT