निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बैरकपुर : डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा शुरू की गई सफल 'सेवाश्रय' मॉडल पर आधारित जन-स्वास्थ्य सुविधा अब बैरकपुर अंचल की जनता को भी उपलब्ध होगी। इस कदम को 2026 के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस की एक बड़ी लोक-कल्याणकारी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
बैरकपुर के तृणमूल सांसद और राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ भौमिक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस महत्वपूर्ण परियोजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 'बैरकपुर सेवाश्रय' शिविर अगले साल 5 जनवरी को शुरू होगा। यह तारीख इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस इस दिन को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के रूप में मनाती है।
पार्थ भौमिक ने घोषणा करते हुए कहा, "हम 5 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। उसी शुभ दिन, हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए, हम बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में 'सेवाश्रय' की शुरुआत करेंगे।" उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पूरी पहल अभिषेक बनर्जी के जन-स्वास्थ्य केंद्रित डायमंड हार्बर मॉडल का अनुकरण करते हुए और ममता बनर्जी के सेवाभाव को लोगों के लिए सामने रखकर की जा रही है, जिसका उद्देश्य आम जनता को उनके घरों के पास ही मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है।
चरणबद्ध तरीके से होगी शुरुआत
'बैरकपुर सेवाश्रय' शिविर की शुरुआत 5 जनवरी को बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीजपुर विधानसभा के हालीसहर से होगी। इसके बाद, इस जन-स्वास्थ्य परियोजना को चरणबद्ध तरीके से संसदीय क्षेत्र के शेष छह विधानसभा क्षेत्रों में भी आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके।
यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में 2026 के चुनाव से पहले, डायमंड हार्बर में भी 'सेवाश्रय 2' नाम से यह जनस्वास्थ्य परियोजना 1 दिसंबर से फिर से शुरू हुई है। अभिषेक बनर्जी ने खुद इसका उद्घाटन किया था। डायमंड हार्बर में इस पहल की सफलता को देखते हुए ही, अब बैरकपुर में भी इसी मॉडल को लागू किया जा रहा है, ताकि स्वास्थ्य सेवा को राजनीति से ऊपर रखते हुए लोगों तक पहुँचाया जा सके।