कोलकाता : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच 10 जुलाई को नवान्न में मुलाकात होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच हो सकती है। ममता बनर्जी के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो यह बैठक तय समय पर ही होगी।
पहलगाम हमला, पर्यटन को पुनर्जीवित करने जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है
हालांकि, बैठक में किन किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। हमले के बाद ममता ने तृणमूल कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर भेजा था, जिसने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उमर अब्दुल्ला से भी उनके निवास पर भेंट की थी। उमर ने ममता की संवेदनशीलता की सार्वजनिक रूप से सराहना की थी। इस पृष्ठभूमि में पहलगाम हमला, केंद्र-राज्य संबंध, अंतरराज्यीय सहयोग, पर्यटन को पुनर्जीवित करने जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कश्मीर आने वाले पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या बंगाल के लोगों की होती है, जो हमले के बाद घट गई है। इसके अलावा, एनआरसी, केंद्र की नीतियों पर ममता की मुखर आलोचना और विपक्षी एकता की उनकी अपील भी इस राजनीतिक मुलाकात को और अहम बना रही है।