बजबज में वाहनों में तोड़फोड़ की तस्वीर 
टॉप न्यूज़

बजबज में ऑयल कंपनी के श्रमिकों ने वेतन की मांग पर किया पथावरोध

बजबज : बजबज की एक नामी ऑयल कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने वेतन नहीं मिलने के खिलाफ प्लांट के सामने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस वजह से आम यात्रियों को काफी परेेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर श्रमिकों ने काफी संख्या में वाहनों में तोड़फोड़ की जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से प्लांट में काम करने वाले श्रमिक नाराज चल रहे थे। मंगलवार की शाम श्रमिकों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और काफी संख्या में बाइक और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की। मौके पर श्रमिकों ने जल्द वेतन भुगतान की अपील की। सूचना पाकर बजबज थाने की पुलिस पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया।

SCROLL FOR NEXT