बैरकपुर : उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड के पार्षद व बैरकपुर बार एसोसिएशन के सचिव रवींद्रनाथ भट्टाचार्य की पहल पर उत्तर बैरकपुर नगर पालिका के 23 नंबर वार्ड में नागरिकों की सुरक्षा के लिए 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। सीसीटीवी कैमरे की सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के कृषि मंत्री शोभन देब चट्टोपाध्याय, बैरकपुर के एसडीओ सौरभ बारिक, उत्तर बैरकपुर नगर पालिका के चेयरमैन मलय घोष, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, बैरकपुर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सुप्रभात घोष, उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के सीआईसी संजीव सिंह, बैरकपुर थाने के पुलिस अधिकारी स्वपन कुमार छाबड़ी सहित उत्तर बैरकपुर नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। मौके पर राज्य के कृषि मंत्री शोभन देब चट्टोपाध्याय ने पार्षद द्वारा नागरिकों को उपलब्ध करवायी गयी इस सेवा को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि पर उनके लोगों का दायित्व होता है। ऐसे में इस वार्ड के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। दूसरी ओर उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के स्थानीय पार्षद रवींद्रनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पहल वार्ड के लोगों की सुरक्षा के लिए है, इससे जरूर उन्हें सहूलियत होगी।