हम पर कोई नहीं डाल सकता दबाव 
टॉप न्यूज़

हम पर कोई नहीं डाल सकता दबाव, न US, न चीन-पाक : राजनाथ

भारत के परमाणु कार्यक्रम पर राजनाथ की दो टूक. यूनुस को चेतावनी : सोच-समझकर बोलें

परमाणु परीक्षणों के मामले में सही समय पर सही कदम उठायेगा भारत

भारत किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम

बांग्लादेश के साथ तनाव भरे रिश्ते नहीं चाहता भारत

नयी दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु परीक्षण के बयानों और उस पर छिड़ी बहस के बीच कहा है कि कोई भी देश राष्ट्रीय सुरक्षा या परमाणु परीक्षण के मामलों में भारत पर दबाव नहीं डाल सकता है। रक्षामंत्री ने साथ ही बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। भारत किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम है लेकिन हम नहीं चाहते कि बांग्लादेश के साथ रिश्ते तनाव भरे हों।

तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं

रक्षामंत्री ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि परमाणु परीक्षणों के मामले में भारत सही समय पर सही कदम उठायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो अमेरिका और न ही पड़ोसी चीन या पाकिस्तान या कोई अन्य देश के निर्देश या दबाव में भारत आने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपने राष्ट्रीय हितों को देखते हुए कोई भी फैसला करेगी न कि विदेशी दबाव में आकर। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविमारम में अमेरिकी हस्तक्षेप से भी इनकार किया और दो टूक कहा कि इसमें किसी भी तीसरे पक्ष की कोई संलिप्तता नहीं थी। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संभावित परमाणु परीक्षण पर चर्चा से जुड़े हालिया घटनाक्रमों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने भारत का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि भविष्य ही बतायेगा कि भारत क्या करेगा।

लक्ष्य हासिल करने के बाद ही किया युद्धविराम

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रक्षामंत्री ने पुष्टि की कि यह ऑपरेशन तभी रद्द किया गया जब भारत ने नियंत्रण रेखा पर अपने इच्छित उद्देश्यों को प्राप्त कर लिया था। सिंह ने कहा, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि पाकिस्तान के DGMO की ओर से युद्धविराम के लिए बार-बार फोन कॉल आ रहे थे। उन फोन कॉल के बाद और जो हम हासिल करना चाहते थे, उन लक्ष्यों को हासिल करने के बाद ही हमने युद्धविराम किया। उन्होंने आगे कहा, जरूरत पड़ने पर हम फिर से ऑपरेशन शुरू करेंगे।

पड़ोसियों से तनाव नहीं

सिंह ने कहा कि भारत हर तरह की चुनौती से निपट सकता है लेकिन हम पड़ोसियों के साथ तनाव भरे रिश्ते नहीं चाहते हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापटल के बाद भारत और पाकिस्तान में भी तनाव पैदा हो गया। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री की गद्दी संभाली। सत्ता में आने के बाद से वे लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक और भड़काने वाली गतिविधि को अंजाम दिया। मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के अधिकारी को एक विवादित आर्टवर्क भेंट किया। जिसमें भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया है।

SCROLL FOR NEXT