नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंची, जहां मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर भीषण हमला किया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इस टीम का नेतृत्व एक महानिरीक्षक कर रहे हैं
सूत्रों ने बताया कि यह टीम मंगलवार को हुए नृशंस आतंकवादी हमले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को सहायता प्रदान करेगी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद निरोधक एजेंसी की टीम ने पहलगाम के निकट बैसरन घाटी का दौरा किया, जहां मंगलवार को घातक आतंकवादी हमला हुआ था। सुरक्षा एजेंसियों ने इस जघन्य हमले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों के स्केच जारी किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीनों की पहचान पाकिस्तानी लोगों के रूप में हुई है, जिनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। सूत्रों ने कहा कि ये रेखाचित्र जीवित बचे लोगों द्वारा हमलावरों के बारे में दिए गए विवरण की मदद से तैयार किए गए। पाकिस्तान के आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।