टॉप न्यूज़

न्यू बैरकपुर में भाजपा व तृणमूल कर्मियों में मारपीट

न्यू बैरकपुर : न्यू बैरकपुर थाना अंतर्गत घोला तालबांदा इलाके में एक सरकारी जगह पर पार्टी कार्यालय बनाने के आरोप को लेकर शुक्रवार को वहां भाजपा व तृणमूल कर्मियों ने मारपीट हो गयी। इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये। स्थानीय तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि वहां सरकारी जमीन पर नाले के एक हिस्से पर कब्जा कर वहां भाजपा की ओर से पार्टी कार्यालय बनाया जा रहा था। इससे निकासी की समस्या उत्पन्न होने की आशंका पर स्थानीय लोगों ने इसका प्रतिवाद किया तो भाजपा कर्मियों ने उन्हें धमकाया। इस पर उन लोगों ने वहां पहुंचकर इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी। वहीं भाजपा की ओर से कहा गया कि इलाके में कई जगहों पर ऐसे ही तृणमूल के पार्टी कार्यालय हैं मगर जब वे कर्मियों की मांग पर वहां पहले से ही मौजूद पार्टी कार्यालय को ठीक करने का काम कर रहे थे तो उन्हें बाधा देते हुए उन पर हमला किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में सोदपुर-मध्यमग्राम रोड जाम कर दिया। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अवरोध को हटाने की मांग पर सड़क पर उतर आये। आखिरकार पुलिस ने वहां पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया।

SCROLL FOR NEXT