बेंगलुरू : ‘आध्यात्मिक शांति’ के लिए कर्नाटक के गोकर्ण में जंगल के बीच एक गुफा में अपनी दो बेटियों के साथ रहती हुई मिली रूसी महिला नीना कुटिना की कहानी बुधवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब उसके पूर्व पति और इजराइली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन ने बेटियों का संयुक्त संरक्षण देने की मांग करते हुए दावा किया है कि वह उनका पिता है।
बेटियों से मिलना चाहता हूं और उनकी देखभाल भी करना चाहता हूं : गोल्डस्टीन
गोल्डस्टीन ने बुधवार को एक भेंट में कहा कि मैं बस हफ्ते में कुछ वक्त अपनी बेटियों से मिलना चाहता हूं और उनकी देखभाल भी करना चाहता हूं। मेरी चिंता यह है कि अगर वे अभी रूस चली गयीं, तो उनसे संपर्क बनाये रखना मुश्किल हो जायेगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि वे भारत में ही रहें। गोल्डस्टीन (38) ने बताया कि वेसाल में लगभग छह महीने गोवा में रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले कुछ वर्षों से नीना (40) से अलग रह रहे थे और कुछ महीने पहले वह बेटियों को लेकर गोवा छोड़कर चली गयी, तब से उससे उनका संपर्क नहीं था।
नीना ने मुझे बच्चों के साथ रहने देने से मना कर दिया
गोल्डस्टीन ने कहा कि मैं उन्हें गोकर्ण के एक समुद्र तट पर ढूंढने में कामयाब रहा लेकिन नीना ने मुझे मेरे बच्चों के साथ रहने देने से मना कर दिया क्योंकि मैं अब उसके साथ नहीं रहता। उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात कुटिना से 2017 के आसपास गोवा में हुई थी और वे अलग होने से पहले तक भारत और यूक्रेन के बीच यात्रा करते रहे थे।
नीना बच्चों की परवरिश अकेले ही करना चाहती है
गोल्डस्टीन ने कहा कि जब मैंने यह खबर सुनी तो मैं तुरंत बेंगलुरू पहुंच गया हालांकि नीना बच्चों की परवरिश अकेले ही करना चाहती हैं। उन्होंने दावा किया कि नीना ने शुरुआत में ही मुझसे कहा था कि अगर मैं उसी घर में नहीं रहूंगा, तो मुझे उनसे बिल्कुल भी संपर्क नहीं रखना चाहिए। गोल्डस्टीन ने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले जब पत्नी और बच्चियां गोवा से चली गयी थीं तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।