टॉप न्यूज़

NCW ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की

मंत्री ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गयी ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की कड़ी निंदा की और वर्दी धारण करने वाली महिलाओं के सम्मान का आह्वान किया।

हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी टिप्पणी मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कुरैशी के खिलाफ की गयी टिप्पणी के एक दिन बाद आयी है। मंत्री के बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। रहाटकर ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिये जा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं। इससे न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है बल्कि यह देश की बेटियों का भी अपमान है जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश को कर्नल कुरैशी जैसी बहादुर महिलाओं पर गर्व है और इस तरह के अपमानजनक बयानों की ‘कड़ी निंदा’ की जानी चाहिए।

दरअसल कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया जिसमें शाह को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है- जिन्होंने हमारी बेटियों के सिन्दूर उजाड़े थे...हमने उनकी बहन भेज कर उनकी ऐसी की तैसी करायी। शाह ने बाद में कहा कि अगर मेरे शब्दों से समाज और धर्म को ठेस पहुंची है तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं। कर्नल सोफिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा थीं।

SCROLL FOR NEXT