टॉप न्यूज़

पलामू में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

बिहार सरकार ने इनाम के लिए किया था ऐलान

मेदिनीनगर : झारखंड के पलामू जिले से एक लाख रुपये के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। भाकपा (माओवादी) से अलग हुए संगठन तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्य सुभाष यादव उर्फ जिबलाल यादव को बुधवार रात नावा बाजार थाना क्षेत्र के तुरीगदार पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया।

बिहार सरकार ने यादव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश सिंह ने बताया कि बिहार के गया जिले के हड़ही गांव निवासी यादव को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह यहां रंगदारी वसूलने आया था। वह शशिकांत जी उर्फ आरिफ जी उर्फ सुदेश जी के नेतृत्व वाले टीपीएससी दस्ते का सक्रिय सदस्य है।-एजेंसियां

SCROLL FOR NEXT