टॉप न्यूज़

राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप : मध्य प्रदेश और पंजाब फाइनल में

मणिुपर को 5-3 से हराया

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश और पंजाब ने राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में रविवार को क्रमश: मणिपुर और उत्तर प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने मणिुपर को 5-3 से पराजित किया। कप्तान यूसुफ अफान (5वां, 34वां मिनट) और अली अहमद (7वां और 15वां मिनट) ने दो-दो गोल किए। एक गोल मोहम्मद जैद खान (49वां मिनट) ने किया। मणिपुर के लिए एम रबिचंद्र सिंह (47वां मिनट), कप्तान चिंगलेनसेना सिंह (50वां मिनट) और लैशराम दीपू सिंह (53वां मिनट) ने गोल किए। अन्य सेमीफाइनल में पंजाब ने कड़े मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 4-3 से हराया। पंजाब के लिए जसजीत सिंह कुलर (14वां, 40 मिनट), हरजीत सिंह (22वां मिनट) और जुगराज सिंह (45वां मिनट) ने गोल किए। यूपी के लिए शारदा नंद तिवारी (41वां, 43वां मिनट) और पवन राजभर ने गोल किए।

SCROLL FOR NEXT