सांकेतिक फोटो 
टॉप न्यूज़

नरेंद्रपुर : तृणमूल कर्मी हत्याकांड में तीन गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : नरेंद्रपुर में तृणमूल कर्मी सुदीप नाड़ू हत्यकाण्ड में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम सुशांत दास उर्फ लादेन, आशादुल मंडल उर्फ कालोबाबू और राजा बनिक हैं। सुशांत नरेंद्रपुर के नतूनहाट और राजा नेताजीनगर का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार गत 5 जुलाई को विष्णुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले तृणमूल कर्मी सुदीप नाड़ू का क्षत विक्षत शव नरेंद्रपुर थानांतर्गत एक झाड़ी के अंदर से शव बरामद किया गया था। लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खिलाफ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पता चला है कि पुरानी रंजिश के कारण ही तीनों से मिलकर तृणमूल कर्मी की हत्या करने के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया था। बारुईपुर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। इस कांड में कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।


SCROLL FOR NEXT