नेपल्स (इटली) : स्कॉट मैकटोमिने के दो गोल और रोमेलु लुकाकु के एक गोल की मदद से नेपोली ने एम्पोली को 3-0 से हराया और इस तरह से इटली की फुटबॉल लीग सीरी ए में इंटर मिलान की बढ़त को 3 अंकों तक सीमित कर दिया। स्कॉटलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैकटोमिने ने इस सत्र में नेपोली की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 18वें मिनट में टीम की तरफ से पहला गोल किया। लुकाकु ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही स्कोर 2-0 कर दिया जबकि इसके 5 मिनट बाद मैकटोमिने ने अपना दूसरा गोल दागा। इस जीत से नेपोली के 32 मैच में 68 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंटर मिलन 32 मैच में 71 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।