शांतिपुर : नदिया के शांतिपुर चौधरीपाड़ा में भागीरथी नदी में नहाने के दौरान बीजू लापता हो गया। परिवारवालों का आरोप है कि घटना को लेकर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी मगर पुलिस की ओर से उसे तलाशने के लिए कोई तत्परता नहीं दिखायी गयी। इसके विपरीत घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद शुक्रवार को पुलिस जब आपदा प्रबंधन की टीम व गोताखोरों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्षोभ जताना शुरू कर दिया। शांतिपुर हरिपुर पंचायत के नृसिंहपुर चौधरीपाड़ा इलाके के निवासी उस व्यक्ति पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। गुरुवार को वह में काम से घर आया और भागीरथी नदी में नहाने चला गया मगर फिर घर नहीं लौटा। इसलिए स्थानीय लोगों का मानना है कि डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवारवालों का कहना है कि अगर समय पर पुलिस आ जाती और गोताखोरों को उतारा जाता तो उसकी जान बच सकती थी। अब तक मृतक का शव बरामद नहीं किया जा सका है। शांतिपुर थाने की पुलिस, पंचायत के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी उसके शव की तलाश में जुटे हैं।