नदिया : नदिया के कृष्णनगर थाना अंतर्गत शक्तिनगर इलाके में चोर के संदेह में एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसे लैंप पोस्ट से बांधकर उसकी सामूहिक पिटायी कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कि तेजी से वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर ही कई लोगों ने इस घटना को लेकर कड़ी आपत्ति जतायी और ऐसा करने वालों की निंदा की। दूसरी ओर घटना की खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार इलाके के निवासियों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से इलाके में कई घरों में चोरी की घटनाएं घटी हैं। यहां के निवासी सौरजीत विश्वास के घर में मरम्मत का काम चल रहा है। आरोप है कि काम के बीच गुरुवार की सुबह काम कर रहे श्रमिक चाय पीने के लिए बाहर गये थे कि तभी वह व्यक्ति घर में घुस आया। आरोप है कि उस अपरिचित व्यक्ति को सौरजीत के भाई ने देख लिया और उसे रुकने को कहा। आरोप यह भी है कि उस समय अभियुक्त युवक के हाथ में श्रमिकों के मोबाइल फोन थे जिसे वह चुराकर भागने वाला था। आखिरकार वहां शोरशराबा मचने पर वे श्रमिक लौट आये और उन्होंने चोर के संदेह में उस युवक को पकड़कर उसे इलाके के एक लैंप पोस्ट के बांध दिया और उसे पीटने लगे। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जतायी। इसकी खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची। फिलहाल घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवायी गयी है।