टॉप न्यूज़

नदिया में स्कूल छात्र को ट्रक ने कुचला

नदिया : नदिया के हरिनघाटा थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा नगरउखड़ा इलाके में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार छात्र को धक्का मार दिया। इससे वह नीचे गिर पड़ा और ट्रक के पिछले चक्कों से कुचल जाने से उसकी मौत हो गयी। मृतक का नाम अरूप मंडल (17) बताया गया है। वह कक्षा 11वीं का छात्र था। फतेहपुर इलाके का निवासी अरूप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बताया गया है कि इस दिन वह स्कूल से कुछ किताबें लेने गया था जिसके लिए उसने अपने पिता से उनकी बुलेट मोटरसाइकिल ले जाने की जिद की थी। बेटे की जिद पर उन्होंने उसे मोटरसाइकिल से ही स्कूल जाने की अनुमति दे दी। आरोप है कि वह किताबें लेकर घर लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे धक्का मार दिया और फिर सड़क पर गिर पड़े छात्र को कुचल दिया। इस घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव फैल गया। इलाके के लोगों ने गुस्से में आकर घातक ट्रक में तोड़फोड़ की। पुलिस ने उस ट्रक को जब्त कर लिया है हालांकि अभियुक्त ड्राइवर भाग फरार होने में सफल रहा।

SCROLL FOR NEXT