टॉप न्यूज़

नदिया से 4 बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार

नदिया: भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से एक बार फिर नदिया के धानतल्ला व ताहेरपुर थाने की पुलिस ने चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। नदिया जिला पुलिस ने इस साल करीब पांच सौ से अधिक बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में 3 बांग्लादेशियों को धानतल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं ताहेरपुर थाने की पुलिस ने एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 6 साल पहले ये भारतीय दलालों की मदद से अवैध तरीके से भारतीय क्षेत्र में घुसे थे। इसके बाद वे लोग गुजरात के अहमदाबाद चले गए। चारों इस दिन बांग्लादेश में वापसी के फिराक में थे मगर इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। धानतल्ला पुलिस ने जिन तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया वे दत्तोफुलिया के मानसाहाटी इलाके में छिपे हुए थे जिसकी सूचना पर पुलिस ने उक्त इलाके में छापेमारी की। गिरफ्तार किये गये तीनों लोग पुरुष हैं। चारों अभियुक्तों को रानाघाट कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

SCROLL FOR NEXT