नदिया: एक युवती अवैध रूप से सीमा पार कर बांग्लादेश से भारत में आयी थी। आरोप है कि युवती ने इस देश के फर्जी पहचान पत्र भी दलालों के माध्यम से बनवाया और कई महीनों तक उसी दस्तावेज के जरिये उसने मुंबई में काम किया। हालांकि बांग्लादेश लौटने की कोशिश के दौरान गुरुवार की रात को नदिया के धानतल्ला थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह युवती भारत में काम के उद्देश्य से ही आयी थी या फिर वह किसी आतंकी गतिविधि में शामिल लोगों से संपर्क में थी, पुलिस इशकी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की देर रात धानतल्ला के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में एक युवती को घूमते हुए देखा गया। गश्त लगा रही पुलिस वहां पहुंची और उससे पूछताछ की। युवती की बातों में असंगतियां पाकर पुलिस ने उससे दस्तावेज दिखाने को कहा। उसके पास से नकली दस्तावेज बरामद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवती ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी है। वह एक दलाल के माध्यम से इस देश में आयी थी। उसे शुक्रवार को रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नदिया जिला पुलिस सीमा क्षेत्र में घुसपैठियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। अब तक चार सौ से अधिक घुसपैठियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।