टॉप न्यूज़

नदिया में नहाने के दौरान किशोर डूबा

नदिया : नदिया के शांतिपुर में गुरुवार को तालाब में नहाते समय नौवीं कक्षा का एक किशोर डूब गया। मृत छात्र का नाम आकाश देवनाथ है। उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष थी। यह घटना शांतिपुर के हरिपुर मनसातला नतुन रास्ता मोड़ इलाके में घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से हरिपुर में मतुआ संघ का धार्मिक समारोह चल रहा था। गुरुवार को इस आयोजन का अंतिम दिन था। उस अवसर पर आकाश ने अन्य किशोरों के साथ मिट्टी के खेल में भाग लिया और फिर परंपरा के अनुसार स्नान के लिए हरिपुर के तालाब में चला गया और दुर्भाग्यवश पानी से नहीं निकल सका। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आकाश तैरना नहीं जानता था और वह लंबे समय से मिर्गी से पीड़ित था। अनुमान है कि पानी में जाने पर उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा जिससे वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शांतिपुर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

SCROLL FOR NEXT