नदिया : गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णानगर थाने की पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाका चेकिंग के दौरान लगभग 25 किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही गांजा तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सुदीप घोष नाम का वह व्यक्ति कृष्णानगर हाई रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 से होकर बांग्लादेश बॉर्डर की ओर जा रहा था तभी एक विशेष पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उसकी गाड़ी रुकवाई। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सुदीप घोष को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस ने बताया कि गांजा को तस्करी के उद्देश्य से कूचबिहार से लाया गया था। साथ ही उससे पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह गांजा की तस्करी कहां करने वाला था। अभियुक्त को कोर्ट में पेशी के बाद हिरासत में लेकर पुलिस ने आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।