REP
टॉप न्यूज़

नदिया में कुछ देर के तूफान ने आम किसानों को मुसीबत में डाला

पेड़ों के नष्ट होने से उन्होंने जतायी भारी नुकसान की आशंका

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: नदिया के शांतिपुर थाना अंतर्गत बाबला ग्राम पंचायत के कंडाखोला इलाके में अचानक आयी प्राकृतिक आपदा ने सौ से अधिक किसानों के जीवन में तबाही ला दी। गुरुवार की रात अचानक आये तूफान ने पूरे इलाके को पल भर में तबाह कर दिया। कई आम के पेड़ गिर गये, जिससे पूरा फार्म नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि किसानों को करीब 20-25 लाख रुपये का शुरुआती नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि शाम होते ही क्षेत्र में काले बादल छा गये। भारी बारिश होने लगी और तेज हवा चलने लगी। तभी कुछ ही सेकंड के लिए एक भयंकर तूफान आया, जिसने उनकी वर्षों की मेहनत को एक पल में नष्ट कर दिया। बताया गया है कि आम बागान में कई पेड़ जहां गिर पड़े वहीं पेड़ों पर लगे आम समय से पहले ही झड़ गये। वहीं एक पोल्ट्री फार्म पर भी पेड़ गिरने से अनगिनत मुर्गियां मर गईं। दूसरी ओर, कई वर्षों से पोषित आम का पेड़ भी उखड़ गया है। आम किसानों के लिए यह पैसा कमाने का मुख्य समय था मगर अब आम के नष्ट हो जाने से उन्होंने भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जतायी है। प्रभावित किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर यह फसल उगायी थी। अब न तो पूंजी है, न ही बेचने के लिए सामान। उनका सवाल है कि वे अब कर्ज कैसे चुकायेंगे? उनका परिवार कैसे चलेगा? उनकी मांग है कि सरकार शीघ्र स्थिति का निरीक्षण करे और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराए। अन्यथा उनके लिए खेती तो दूर, अपने दैनिक खर्च चलाना भी असंभव हो जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर हमें याद दिलाया कि प्राकृतिक आपदाओं में सबसे अधिक नुकसान किसानों को ही होता है। जिनके पास कोई सुरक्षा या विश्वसनीय समर्थन नहीं होता।

SCROLL FOR NEXT