टॉप न्यूज़

राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार

नदिया : नदिया के हरिनघाटा थाने की पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पेज पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने के आरोप में नोनाघाटा दासदिया के निवासी आहेद मंडल को गिरफ्तार कर रानाघाट कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि आहेद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर कई पोस्ट कर चुका था। उसके किये गये पोस्ट के नजर में आते ही इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत की। बाद में इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए अभियुक्त को इसदिन गिरफ्तार किया। उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। यहां बता दें कि भारत सरकार के दिये गये निर्देशों के बावजूद कई जगहों पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करते हुए कई अभियुक्तों की शिकायतें पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

SCROLL FOR NEXT