नदिया: सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट साझा करने के आरोप में नदिया के नकासीपाड़ा थाने की पुलिस ने बेथुआडहरी निवासी मीर कासीम शेख को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उस पोस्ट में लिखा है, यदि तीन देशों को दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाए तो दुनिया में शांति आ जाएगी। फिर भी, उस पोस्ट में कुछ अन्य बातें लिखी थीं। इस संबंध में बेथुआडहरी अस्पतालपाड़ा निवासी अर्पण विश्वास ने नकासीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता की मांग है कि राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाये। सोमवार को पुलिस ने अभियुक्त को रानाघाट कोर्ट में पेश किया। कासीम पूर्व माकपा कर्मी बताया जाता है। इस संबंध में सीआईटीयू नकासीपाड़ा उत्तर समिति के सचिव रज्जाक अहमद का कहना है कि जो लोग देश विरोधी पोस्ट कर रहे हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी के समर्थक हों, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।