टॉप न्यूज़

राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने के आरोप में शांतिपुर से गिरफ्तार

नदिया : सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट को लेकर मिली शिकायतों पर बुधवार की रात शांतिपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्त शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना नदिया के शांतिपुर नगरपालिका के वार्ड 23 की है। बताया गया है शाहजहां शेख एक राजनीतिक पार्टी का कर्मी है। आरोप है कि कथित तौर पर उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के जवाब में राष्ट्रविरोधी पोस्ट डाले। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, राजनीतिक दबाव शुरू हो गया। भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने इन पोस्ट को लेकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। वहीं इलाके में वायरल हो रहे पोस्ट की शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया। भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत देश से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए। हालांकि इस मामले में तृणमूल टाउन अध्यक्ष नरेश लाल सरकार ने कहा कि पोस्ट को लेकर पुलिस ने प्राथमिक कदम उठाया है और इसकी जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जाना चाहिए।

SCROLL FOR NEXT