REP
टॉप न्यूज़

स्कूल के निकट सांपों व उनके अंडे बरामद होने से मचा हड़कंप

नदिया : कृष्णगंज में कृष्णापुर एसएसके स्कूल की दीवार से सटे इलाके से मंगलवार को दो कोबरा सांप और सांप के 17 अंडे बरामद किए गए। अंडे जो बिल्कुल मुर्गी के अंडे जैसे दिख रहे थे। आरोप है कि स्कूल के निकट इन अंडों को लेकर बच्चों में कौतूहल था। बच्चों को लगा कि वे अंडे मुर्गी के अंडे हैं। जब कुछ बच्चे वहां जा ही रहे थे कि इलाके के लोगों को कुछ अंदेशा हुआ क्योंकि उनकी नजरों में दो सांप आये थे। उन्होंने बच्चों को वहां से हटा दिया। आरोप है कि उस जगह पर सांप देखे जाने को लेकर फिर स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। साथ ही वन विभाग के कर्मियों को भी इसकी खबर दी गयी। वन विभाग कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए वहां से जो बरामद किया उससे सभी अचंभित हो उठे। वन विभाग कर्मियों ने वहां से 2 कोबरा और कोबरा के 17 अंडों को बरामद किया। स्कूल के पीछे की दीवार के निकट से ही सांपों व सांपों के अंडों के बरामद होने को लेकर लेकर अभिभावक आतंकित हो उठे। उन्होंने आरोप है कि स्कूल के आसपास साफ-सफाई को लेकर कुछ नहीं किया जाता। जरूरी है कि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये। वहीं उन्होंने आशंका जतायी कि अगर कुछ लोगों की नजर उन सांपों पर नहीं पड़ती तो यहां बड़ी घटना घट सकती थी।


SCROLL FOR NEXT