टॉप न्यूज़

क्रिकेट पर सट्टा खेलानेवाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

नदिया : नदिया के ताहेरपुर थाने की पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड अजीत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध कई संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए ताहेरपुर थाने की पुलिस को शिकायतें मिली थीं। बताया गया है कि इसका पता चलने के बाद अभियुक्त अजीत इलाके में ही छिपा हुआ था जिसको लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस बीच रविवार की रात खबर लगते ही पुलिस ने ताहेरपुर के टकसाली इलाके में अभियान चलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अजीत विश्वास आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का सरगना है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किये हैं। अभियुक्त को सोमवार को रानाघाट कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके गिरोह में कौन-कौन हैं और कहां-कहां सक्रिय हैं, पुलिस इस बाबत उससे पूछताछ कर रही है।

SCROLL FOR NEXT