सन्मार्ग संवाददाता
नदिया: एक दम्पति पर अपनी नवजात बच्ची को कुएं में फेंककर उसकी हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगा है। आरोप है कि बेटी होने के कारण अभियुक्तों ने ऐसा किया। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त पिता नित्यानंद दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना धुबुलिया के बेलपुकुर कॉलोनी इलाके में घटी। मिली जानकारी के अनुसार नित्यानंद पेशे से टोटो ड्राइवर है। उसे पहली शादी से एक बेटा है। आरोप है कि वह शराब के नशे में पत्नी को मारता पीटता था, इस कारण वह बेटे को लेकर अपने पिता के घर चली गई। वहीं नित्यानंद ने फिर माया राय नामक एक अन्य महिला से शादी कर ली। उसकी दो और बेटियां हुईं। इस बीच रविवार को दूसरी पत्नी ने एक और बच्ची को जन्म दिया। इलाके के लोगों का आरोप है कि नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर अभियुक्तों ने पीछे एक कुएं में फेंक दिया मगर कुछ लोगों ने उन्हें ऐसा करते देख लिया। पड़ोसियों ने नवजात को कुएं से बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। अभियुक्त दंपति की इस हरकत को लेकर इलाके के लोग भड़क उठे। उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इलाके में क्षोभ जताना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस में घटना की शिकायत की। मिली शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभियुक्त मां से भी पूछताछ की जा रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि बेटी होने के कारण ही दंपति ने नवजात को मार डालने की कोशिश की है।