नदिया : भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक मई को विशेष सारांश संशोधन के बाद कालीगंज विधानसभा क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी। भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार नदिया जिले के मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण प्रसाद ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम मतदाता सूची की प्रतियां भी सौंप दी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और निर्वाचन पंजीकरण नियम, 1960 के प्रावधानों के अनुसार अपील के प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई। वहीं पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा, "संशोधित मतदाता सूची के अनुसार, निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,52,670 है, जिसमें 130363 पुरुष मतदाता, 122303 महिला मतदाता, 4 तृतीय लिंग मतदाता और 2382 पीडब्ल्यूडी मतदाता शामिल हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 309 है जहां तक पहुंचने को लेकर कई सुधार कर मतदाताओं के लिए और अधिक सुगम बनाया गया। उल्लेखनीय रूप से, ईपीआईसी (मतदाता फोटो पहचान पत्र) कवरेज 100 प्रतिशत जो शुद्ध मतदाता सूची प्राप्त करने के प्रयासों का प्रमाण है। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि संपूर्ण संशोधन प्रक्रिया भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्ती से पूरी की गई, जिसमें सभी प्रासंगिक अधिनियमों और नियमों का पालन किया गया। दावों और आपत्तियों की सूची प्रदान करने, साथ ही राजनीतिक दलों के साथ मसौदा और अंतिम मतदाता सूची साझा करने जैसे भागीदारीपूर्ण कदमों का पूरी लगन से पालन किया गया। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 और निर्वाचन पंजीकरण नियम, 1960 के प्रावधानों के अनुसार ईआरओ के आदेश के खिलाफ मतदाताओं द्वारा डीईओ और यदि आवश्यक हो तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) स्तर पर अपील के प्रावधान के बारे में बताया।