टॉप न्यूज़

गंगा में डूबे दो भाइयों के शव बरामद

नदिया : नदिया के माजदिया से नवद्वीप में गंगा में स्नान करने गये दो भाई डूब गये। यह घटना गुरुवार की शाम घटी थी। दो दिनों तक उनकी तलाश करने के बाद आखिरकार शनिवार को उन दोनों के शव बरामद किये गये। स्थानीय निवासियों ने नवद्वीप गौरांग ब्रिज के पास सुबह एक शव को तैरते हुए देखा जिसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर युवक का शव बरामद किया। परिजनों ने युवक के शव की पहचान डूबे दो भाइयों में से छोटे भाई निलय विश्वास के रूप में की। वहीं इसके कुछ घंटों के बाद शांतिपुर थाना अंतर्गत हरिपुर ग्राम पंचायत के मेथरडींगा इलाके में गंगा से एक और भाई नीलेश विश्वास का शव बरामद किया गया। दोनों माजदिया रेल बाजार इलाके के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई गुरुवार की दोपहर अपने दो और दोस्तों के साथ नवद्वीप श्रीवास आंगन स्थित गंगा घाट पर स्नान करने आये थे। वे गंगा में नहाने उतरे और अचानक डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और चारों में 2 को बचाकर बाहर निकाला जबकि उक्त दोनों भाई डूब गये। घटना को लेकर इलाके में शोक व्याप्त है।

SCROLL FOR NEXT