नदिया : माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम तीस्ता सरकार (15) है। यह घटना नदिया के शांतिपुर थाना के फुलिया परेशनाथपुर इलाके की है। वह छात्रा फुलिया गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी। शुक्रवार को माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये तभी तीस्ता को पता चला कि वह फेल हो गयी है। इसके बाद ही वह अपने कमरे में चली गयी और दरवाजा बंद कर लिया। वह दुःखी है इस कारण परिवारवालों ने उससे कुछ नहीं कहा और सोचा कि वह कुछ देर बाद वापस आ जायेगी मगर कई घंटों के बाद भी जब तीस्ता ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने तीस्ता को आवाज दी। कोई जवाब न पाकर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि छात्रा पंखे से फंदे से वह झूल रही थी। वे लोग उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गये। साथ ही शांतिपुर थाने की पुलिस भी खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची। दूसरी ओर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने छात्रा तीस्ता सरकार को मृत घोषित कर दिया। उसके परिवारवालों का कहना है कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छी नहीं थी मगर घर से पढ़ाई का कभी कोई दबाव नहीं दिया गया।