नदिया : नदिया के कालीगंज देवग्राम स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम में मंगलवार की देर रात भयावह आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार जब शोरूम कर्मी काम कर ही रहे थे तभी शोरूम के एक हिस्से में आग लग गयी। कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने भयावह रूप ले लिया। इसके बाद खबर दमकल व पुलिस को दी गयी। दमकल के 2 इंजनों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया है कि आग बुझाने तक शोरूम में रखी गयी कई सारी मोटर साइकिलें जलकर नष्ट हो गयीं।