User
टॉप न्यूज़

साली पर चाकू से हमला करने के बाद थाने में किया आत्मसमर्पण

शादी से मुकरने पर की हत्या की कोशिश

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: बुधवार को साली पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने के बाद विमल विश्वास ने खुद हांसखाली थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना कृष्णानगर नगर पालिका के 6 नंबर वार्ड के नाजिर पाड़ा में घटी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। अभियुक्त विमल विश्वास पेशे से राजमिस्त्री है। उसकी पत्नी का बहुत साल पहले निधन हो गया था। विमल के दो बेटे, बहुएं और पोते-पोतियां भी हैं। हालांकि विमल की हांसखाली निवासी अपनी साली के साथ संपर्क भी बन गया था। साली के पति की भी कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी जिस कारण उनमें नजदीकियां और बढ़ गयी थीं। वह नियमित रूप से अपनी साली के घर जाया करता था। उसका आरोप है कि वह महिला से शादी करना चाहता था जबकि सारे संपर्क रखने के बाद भी वह शादी करने से मुकर रही थी। महिला का कहना था कि उसे प्रेम संपर्क रखने में कोई आपत्ति नहीं है मगर वह शादी नहीं करेगी। हालांकि मंगलवार की रात विमल उसे फिर मनाने के लिए घर गया था मगर वह अपने फैसले पर अडिग रही। इस पर ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो विमल ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके सिर और हाथ पर एक के बाद एक वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। पड़ोसियों ने जब चीख पुकार सुनी तो वे वहां पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना को अंजाम देकर विमल वहां से घर चला गया था मगर फिर वह बुधवार को तड़के हांसखाली थाने में पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच करने के बाद विमल को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को इस दिन कृष्णानगर कोर्ट में पेश किया गया। अभियुक्त के परिवारवालों का आरोप है कि मौसी ने पिता से लाखों रुपये लिये हैं और उन्हें कई तरह के वादे भी किये हैं। अब जब वे वादों से मुकर रही हैं तभी विमल ने अपना आपा खो दिया। दूसरी ओर पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि उन्होंने पहले ही साफ कह दिया था कि वे किसी को भी अब अपने पति के रूप में स्वीकार नहीं कर पायेगी।


SCROLL FOR NEXT