टॉप न्यूज़

इलाज के लिए गये थे असम, लौटे तो सब कुछ लुट चुका था

नदिया : नदिया के नवद्वीप थाना अंतर्गत नवद्वीप बाजार इलाके की निवासी प्रियंका सरकार अपनी मां राखी सरकार के इलाज के लिए परिवार सहित असम गयी थी। वे लोग सोमवार की रात जब घर लौटे तो पाया कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारियां खुली थीं। मंदिर में मूर्तियों पर पहनाये गये गहने, रुपये, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स के सामान भी चुरा लिये गये थे। वे लोग 11 जुलाई को यहां से असम गये थे जहां से लौटने के बाद घर में यह दृश्य देखकर वे सकते में आ गये। उनका आरोप है कि लगभग 10 से 12 लाख रुपयों की संपत्ति चोरी हो गयी है। एक ओर राखी का इलाज चल रहा है और दूसरी ओर इस तरह से घर में हुई चोरी से वे लोग मुसीबत में पड़ गये हैं। पीड़ित परिवार ने देर रात ही नवद्वीप थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवायी। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस क्रम में चोर की पहचान के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

SCROLL FOR NEXT