REP
टॉप न्यूज़

शव लेकर लौट रहे थे घर, दुर्घटना में 2 और लोगों ने गवां दी जान

नदिया : इलाके के एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसके शव को लाने के लिए पुणे गये एक रिश्तेदार व एंबुलेंस ड्राइवर ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी। एक के बाद एक इलाके के तीन लोगों की मौत हो जाने को लेकर शांतिपुर के घोरालिया खपराडांगा में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार शांतिपुर का निवासी कन्हाई विश्वास (42) पुणे के एक होटल में काम करता था। वहां उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। परिवार ने कन्हाई के शव को एम्बुलेंस से घर लाने की व्यवस्था की थी। इसके लिए कन्हाई का एक रिश्तेदार पंकज विश्वास (45) एंबुलेंस लेकर रवाना हुआ था। वहां से शव को लेकर वे लोग घर लौट रहे थे जब नागपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एम्बुलेंस ड्राइवर और पंकज की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मृतक कन्हाई का बेटा और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गये।

SCROLL FOR NEXT