REP
टॉप न्यूज़

प्रेमी ने रखी शर्त तो घोंट दिया बच्ची का गला

पलाशीपाड़ा पुलिस ने अभियुक्त मां व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : प्रेम संपर्क में बाधा बन रही 2 साल की बेटी की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर देने का आरोप एक मां पर लगा है। नदिया के पलाशीपाड़ा थाने की पुलिस ने घटना की छानबीन करते हुए मामले में अभियुक्त मां मीना खातून और उसके प्रेमी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना पलाशीपाड़ा थाना के धावापाड़ा में घटी जिसको केंद्र कर इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार धावापाड़ा का निवासी राहुल शेख की पहले ही तीन शादियां हो चुकी थीं। उसके कई बच्चे हैं लेकिन उसने अपनी पहली और तिसरी पत्नी को उनके बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। वह अपनी दूसरी पत्नी और एक बच्चे के साथ रह रहा था। आरोप है कि इस बीच कुछ महीनों से उसका दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना के उत्तर कुसुम दक्षिणपाड़ा की निवासी मीना खातून से संपर्क हो गया। लगभग सात दिन पहले मीना अपनी दो साल की बेटी लामिया खातून के साथ अपने पति का घर छोड़कर अपने प्रेमी राहुल के साथ पलाशीपाड़ा चली आयी थी और यहीं रह रही थी। आरोप है कि बुधवार की रात दोनों ने इलाके में शोर शराबा करना शुरू कर दिया और लोगों को बताया कि लामिया की दस्त से मृत्यु हो गई है। हालांकि उसके परिवारवालों व इलाके के लोगों को कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस वहां पहुंची और बच्ची का शव बरामद करने के साथ ही राहुल और मीना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने कहा कि राहुल ने मीना के सामने एक शर्त रख दी थी कि अगर वह उसकी बेटी को मार देती है, तो वह उससे शादी कर लेगा और अपना परिवार शुरू कर देगा। मीना ने कहा कि वह घर छोड़कर भाग आयी थी जिस कारण उसका पति के पास लौटने का कोई रास्ता नहीं था। अपने प्रेमी की शर्त मानने के लिए मजबूर होकर उसने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसने यह कहकर मौत का नाटक किया कि उसकी मौत दस्त से हुई है। पलाशीपाड़ा थाने की पुलिस ने राहुल के चाचा ललन शेख की शिकायत के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

SCROLL FOR NEXT