सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : दो युवकों पर अपने दोस्त की डंडे और बांस से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। यह घटना मंगलवार की सुबह नदिया के भीमपुर थाना इलाके में घटी। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम देवाशीष मंडल (31) है। उसके दोस्तों तुहीन हाल्दार और सुकांत विश्वास पर उसकी हत्या का आरोप लगा है। दोनों मृत युवक के दोस्त थे। पुलिस ने मामले में तुहीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य अभियुक्त इलाके से भाग निकला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत युवक देबाशीष मंडल व्यवसाय करता था। काम के बाद तीनों दोस्त प्रायः साथ ही बैठकर शराब पीते थे। इसी तरह तुहीन और सुकांत मंगलवार की आधी रात को भी देबाशीष के साथ उसके घर के निकट ही बैठकर शराब पी रहे थे। शराब के अड्डे में ही सुबह हो गयी। इस बीच किसी बात पर देबाशीष का तुहीन व सुकांत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे तीनों के बीच झगड़ा होने लगा। इस बीच दोनों युवकों ने पास में पड़े लकड़ी के डंडे से देवाशीष को पीटना शुरू कर दिया। लहूलुहान होकर जब देवाशीष बेहोश होकर गिर पड़ा तो दोनों उसे छोड़कर भाग गए। देबाशीष पर जब कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसके परिवारवालों को बताया। वे लोग उसे लेकर शक्तिनगर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवाशीष के परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने थाना इलाके में ही अभियान चलाकर अभियुक्त तुहीन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सुकांत की पुलिस तलाश कर रही है।