कृष्णानगर : एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत होने का आरोप लगा है। इस घटना को लेकर कृष्णानगर के नर्सिंग होम में मृतकों के परिजनों ने क्षोभ जताया। मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले कृष्णानगर-नवद्वीप रोड पर टोटो दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए थे जिन्हें बाद में इलाज के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में जब मरीज की हालत बिगड़ी तो मरीज को कृष्णानगर के पात्रा बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां मरीज बासंती दास (31) का ऑपरेशन किया गया। बासंती के परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के बाद मरीज ठीक हो गया था मगर शुक्रवार की सुबह उन्हें मरीज की मौत हो जाने की जानकारी दी गयी। नवद्वीप के स्वरूपगंज की निवासी बासंती की दो साल की बेटी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि हमने कल भी मरीज को स्वस्थ देखा था, आज अचानक मरीज की मौत कैसे हो गई? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मरीज बीच में उल्टी कर रही थी मगर इस समस्या पर उसे कोई उचित इलाज नहीं मिला जिससे उसकी मौत हो गयी। हंगामे की जानकारी पाकर कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस संबंध में डॉक्टर दिगंत मंडल ने कहा कि ऑपरेशन से पहले सिर में बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया था, जिसके बाद मरीज को दिल का दौरा पड़ा, जिस कारण उसकी मौत हो गई। हमने और नर्सिंग होम के सभी लोगों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की।