टॉप न्यूज़

बांग्लादेशी के संदेह में नदिया के युवकों को ओडिशा पुलिस ने पकड़ा

नदिया: नदिया के दो युवकों को ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ओरिएंट थाने ने पकड़ लिया है। उन्होंने अपने परिजनों को फोन करके इसकी सूचना दी है हालांकि पुलिस के उनके पकड़कर रखे जाने से युवकों के परिजन चिंता में डूब गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार नदिया के कालीगंज थाना क्षेत्र के हाटगाचा ग्राम पंचायत क्षेत्र के अनंतपुर, बसरखोला गांव सहित कई गांवों के लोग काम करने दूसरे राज्यों में गये हैं। उनमें ही अनंतपुर गांव के एक ही परिवार के दो भाई असादुल मंडल (30) और आरिफ मंडल (24) ओडिशा में काम करने गये थे। आरोप है ओडिशा में उनके काम करने की जगहों पर आधार कार्ड दिखाये जाने को कहा गया मगर वे आधार कार्ड नहीं दिखा पाये। युवकों के परिवारवालों का कहना है कि इस कारण पुलिस ने उन्हें बांग्लादेशी होने के संदेह में पकड़कर थाना ले गयी। परिजनों को फोन करके इसकी सूचना दी गयी हालांकि परिवारवालों का कहना है कि उन्होंने आधार कार्ड की तस्वीर ली और पुलिस को भेजी भी मगर आरोप है कि उन्हें अब तक नहीं छोड़ा गया। पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं जिसका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध किया है।

SCROLL FOR NEXT