नदिया: जमीन विवाद के कारण पड़ोसी ने एक युवक की हत्या कर दी। यह घटना कृष्णानगर के कोतवाली थाना अंतर्गत टेटिया पश्चिमपाड़ा में घटी। मृतक का नाम गणेश सरकार (48) है। गणेश के परिवारवालों का कहना है कि एक जमीन को लेकर उसका पड़ोसी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। देर रात भी गणेश का पड़ोसी के साथ जमीन के मालिकाना को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि झगड़े के बीच ही पड़ोसी परिवार के लोगों ने बांस से गणेश पर हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा गया और उसका सिर फोड़ दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिवारवाले उसे लेकर शक्तिनगर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गणेश के परिवारवालों ने उसकी हत्या की शिकायत दर्ज करवायी है। मिली शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से अभियुक्त और उसका परिवार फरार है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है।