टॉप न्यूज़

छात्रा के यौन शोषण के आरोप में ट्यूटर गिरफ्तार

नदिया : नदिया के बीरनगर नगरपालिका क्षेत्र की निवासी सातवीं की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त ट्यूटर को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के परिवार ने शनिवार की रात घटना की शिकायत दर्ज करायी थी। मिली शिकायत के आधार पर ताहेरपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे रानाघाट कोर्ट में पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अभियुक्त के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। पीड़िता के परिवारवालों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले जब वह किशोरी ट्यूशन पढ़ने गयी थी तब अभियुक्त ने अन्य छात्रों को जल्दी भेज दिया। इसके बाद उसे अकेला पाकर छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर अभियुक्त ने उसे डराया धमकाया। हालांकि वह छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाने से मना करने लगी तो परिवारवालों को संदेह हुआ। आखिरकार किशोरी ने अभियुक्त की करतूत के बारे में उन्हें बताया तो परिवारवालों ने ताहेरपुर थाने में अभियुक्त के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT