सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : सोमवार की शाम राज्य के विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कालीगंज में कहा कि आग लगी नहीं बल्कि जानबूझकर लगायी गयी है। तृणमूल आग लगाती है ताकि जगह खाली हो जाये। यहां भी वही मामला है। जगह खाली कराने के लिए आग लगायी गयी है। उस जगह को बेच दिया गया है। इसके साथ ही विरोधी दल के नेता ने कहा कि जहां भी हिंदुओं पर अत्याचार होगा हम वहां जरूर पहुंचेेंगे। भाजपा को कोई भी नहीं रोक सकता ना ही पुलिस और ना ही सत्तापक्ष के लोग। उन्होंने कहा कि संदेशखाली हो, महेशतल्ला हो, मथुआबाड़ी हो और भी कोई जगह जहां अत्याचार होगा हम लोगों के साथ खड़े होंगे। हमें दबाने, डराने, धमकाने की कोशिश हमेशा ही विफल होगी। सोमवार की शाम वे कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशीष घोष के समर्थन में निकाली गयी प्रचार रैली में शामिल हुए थे। यह रैली अस्पताल मोड़, पलाशी से हनुमान मंदिर तक निकाली गई। 'नारी सम्मान यात्रा' में भारी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कालीगंज वासियों से भाजपा पर भरोसा जताते हुए यहां भाजपा को जीत दिलाने की जोरदार अपील की।