सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : भीमपुर थाना के आसननगर ग्राम पंचायत के जेसोर पाड़ा में रविवार को बंद घर पाकर चोरों ने तापस सरकार के घर से लाखों के सामान चुरा लिये। रविवार को फादर्स डे मनाने के लिए आसननगर ग्राम पंचायत के जेसोर पाड़ा निवासी तापस सरकार और उनका परिवार कृष्णानगर स्थित एक रेस्टोरेंट में गया था। खाना खाकर जब वे घर लौटे तो उन्होंने पाया कि उनके घर में अंधेरा है घर के अंदर प्रवेश करने पर उन्होंने देखा कि घर के मेन गेट का ताला भी टूटा हुआ है। भीतर शोकेस के साथ-साथ ज्वेलरी लॉकर और उसका दरवाजा खुला हुआ है। तभी उन्हें एहसास हुआ कि घर में चोरी हो गई है। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को आवाज लगाई। साथ ही तुरंत भीमपुर थाने की पुलिस को भी सूचना दी। खबर मिलते ही भीमपुर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। तापस का आरोप है कि करीब दो भरी सोने के जेवर, तीन भरी चांदी के जेवर, 10 हजार रुपये नकद चोरी गया है। चोरी की इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि कुछ घंटे घर बंद पाकर इस तरह से चोरी कर ली गयी, ऐसे में उन्हें घर बंद कर कहीं जाने में डर लग रहा है। भीमपुर थाने की पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।