कोलकाता: लगातार बारिश और डीवीसी द्वारा छोड़े गए पानी के कारण बंगाल में बाढ़ की आशंका गहराती जा रही है। अगले सप्ताह भी भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने 14 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में सिंचाई और कृषि विभाग के सचिव भी शामिल थे। पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, बीरभूम, पूर्व बर्दवान, दोनों मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली समेत कई जिलों में संभावित जलजमाव और बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिन इलाकों में बांध टूटने की आशंका है, वहां तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों को पर्याप्त मात्रा में बालू की बोरियां तैयार रखने को कहा गया है। प्रशासन को हर कुछ घंटों में बारिश, जलस्तर और बांध की स्थिति की रिपोर्ट नवान्न भेजने का निर्देश दिया गया है। तटीय जिलों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। फसल क्षति वाले क्षेत्रों में किसानों को बीज और ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत मुआवजा देने की तैयारी भी शुरू हो गई है।