कोलकाता : राज्य में अगले महीने होने वाली एसएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर शुक्रवार को नवान्न में मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण तैयारी बैठक हुई। बैठक में जिलाशासकों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार राज्यभर से लगभग 5 लाख 80 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन को सभी स्तरों पर कड़ी तैयारी करनी होगी।
परीक्षार्थियों के लिए परिवहन, सुरक्षा पर जोर
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दोनों दिनों में पर्याप्त परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके साथ ही रेलवे को भी राज्य सरकार की ओर से आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। भारी बारिश या बाढ़ की स्थिति में परीक्षा केंद्रों के आसपास जलजमाव न हो, इसके लिए जिलाशासकों को अग्रिम कदम उठाने होंगे। किसी परीक्षा केंद्र में समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल एसएससी अधिकारियों से संपर्क कर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
हर परीक्षा केंद्र पर फ्रिसकिंग अनिवार्य
सूत्रों के अनुसार, परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर फ्रिसकिंग अनिवार्य होगी। साथ ही, प्रश्नपत्र जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे, उस समय वहां एक सरकारी अधिकारी की मौजूदगी जरूरी होगी। इन अधिकारियों को परीक्षा संबंधी पूर्ण जिम्मेदारी उठानी होगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारु तरीके से संपन्न कराना ही प्राथमिक लक्ष्य है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।