सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

हत्या कर रेल पटरी पर फेंका गया शव

पहचान छिपाने के लिए कुचला चेहरा

सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : उत्तर 24 परगना जिले के बारासात स्थित सियालदह-बनगांव शाखा के अंतर्गत गोबरडांगा और मसलंदपुर स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज के नीचे बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां दो रेल पटरियों के बीच खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव की सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि युवक के गले में एक बेल्ट कसा हुआ था।

हत्या का संदेह और पहचान छिपाने की कोशिश

रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया है। घटनास्थल और शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे हत्या का मामला माना है। सुबह ट्रेन पकड़ने जा रहे कुछ स्थानीय निवासियों ने पटरियों के पास बस्ती के लोगों को इकट्ठा देखा, जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में था। जांच अधिकारियों को संदेह है कि अपराधी ने पहचान छिपाने के लिए युवक के चेहरे को भारी चीज से कुचला है, जिससे उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा, शव पर चोट के निशान और गले में बेल्ट कसा होना इस बात की ओर स्पष्ट इशारा करता है कि यह आत्महत्या नहीं है। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या किसी और जगह पर की गई और फिर सबूत मिटाने के इरादे से रात के अंधेरे में शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया।

सांकेतिक फोटो

पुलिस जांच में जुटी, शिनाख्त की चुनौती

फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को देखकर उसकी उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गोबरडांगा थाने की पुलिस और बनगांव जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस अब सबसे पहले मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि पहचान होने पर ही उन्हें हत्या के पीछे का कोई ठोस सुराग मिल सकेगा। इसके लिए पुलिस आस-पास के थानों से लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट खंगाल रही है और स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे हत्या के तरीके और समय के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी। स्थानीय लोगों ने भी आशंका व्यक्त की है कि अपराधी बाहर के थे जिन्होंने इस सुनसान इलाके को शव ठिकाने लगाने के लिए चुना। पुलिस का यह विशेष ध्यान है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

SCROLL FOR NEXT