टॉप न्यूज़

जीजा पर आया था इतना गुस्सा कि सालों ने ले ली जान

चाकू से किया था हत्या

हुगली : जीजा की हत्या करने के आरोप में मंगलवार को दोनों सालों को कोर्ट में पेश किया गया। अभियुक्तों के नाम शाहनवाज मंडल उर्फ गुड्डू (25) और इंजामुल मंडल उर्फ रोहित (19) हैं। पुलिस ने रिमांड अर्जी के साथ उन्हें कोर्ट में पेश किया। मालूम हो कि साेमवार की रात जीजा अकरम हुसैन उर्फ बिट्टू के साथ दाेनों सालों का किसी विषय को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट पर आ गई। इसी दौरान सालों के मिलकर बिट्टू पर चाकू से हमला कर दिया जिससे बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा। मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया।


SCROLL FOR NEXT