REP
टॉप न्यूज़

पत्नी की हत्या कर फरार अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : बशीरहाट की मिनाखां थाने की पुलिस ने युवती की हत्या मामले में अभियुक्त सिराज मंडल उर्फ सिराज मस्तान को गिरफ्तार कर लिया। गत 28 मार्च को मिनाखां के धुतुरदह इलाके में श्मशान घाट से सटे तालाब के किनारे से एक महिला का शव बरामद किया गया। घटना की जांच कर रही पुलिस को बात में महिला की पहचान का पता चला। उसका नाम रिजिया खातून है जो कि बशीरहाट के बंगपुकुर इलाके की रहने वाली थी। रिजिया के परिवार से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि शादीशुदा होने के बावजूद रिजिया खातून का माटिया थाना इलाके के निवासी शादीशुदा सिराज से प्रेम संबंध हो गया। बाद में उन्होंने शादी कर ली हालांकि शादी के बाद दोनों के बीच अशांति शुरू हो गई। आरोप है कि इस अश्केशांति के कारण ही सिराज ने रिजिया को मारने की योजना बनाई। योजना के अनुसार सिराज अपनी पत्नी रिजिया खातून को मिनाखां थाने के धुतुरदह इलाके में ले गया और वहां उसकी गला घोंटकर हत्या करने के बाद फरार हो गया। घटना के बाद से अभियुक्त इलाके से फरार बताया जा रहा था। इस बीच मंगलवार की रात पुलिस को सिराज के इलाके में होने की खबर मिली तो पुलिस ने उसे भेबिया श्मशान घाट टलागे से गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्त ने हत्या की बात स्वीकार की है। छानबीन के क्रम में सामने आया है कि सिराज पर और भी हत्या के आरोप हैं अतः पुलिस इस बाबत भी उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की है।

SCROLL FOR NEXT